आत्मविश्वास सुविचार
1.आप कभी नहीं जानते कि
आप कितने मजबूत हैं
जब तक कि मजबूत होना
एकमात्र विकल्प न हों।”
2.आत्मविश्वास की सुंदरता
सीधी आपके चेहरे पर दिखती है।”
3.आत्मविश्वास का अर्थ है कि
आप आश्वस्त हैं कि आप अपने
ज्ञान पर काम कर सकते हैं।
4.जब आप खुद पर विश्वास करते हैं,
तो किसी दूसरे को समझाने की,
कोशिश नहीं करनी पड़ती है !
5.आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं,
बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।
6.पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए नहीं डरता,
कि पेड़ डाल हिल रही है क्योंकि पंछी डाली में नहीं,
अपने पंखों पर भरोसा करता है,
अपने आप पर भरोसा करे !
7.किसी काम को करने का कौशल,
आपके काम करने से ही आता है !
8.जब आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं,
तो आपका मन शांत होता है,
तो आप कुछ भी कर सकते हैं !
9.अकेले रहने में कभी मत डरना,
क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है,
और कबूतर झुंड में
10.अपना आत्मविश्वास हासिल करने का
सबसे तेज तरीका डर पर काबू पाना है।
11.बड़े काम करने के लिए, आत्मविश्वास पहली अनिवार्यता है
12.आत्मविश्वास तैयारी है बाकी सब कुछ आपके नियंत्रण से बाहर है
13.जब मुझे यकीन है की मेरा रब मेरे साथ है, तो क्या फर्क पड़ता है की कौन मेरे खिलाफ है !!”
14.अगर खुद पर यकीन हो तो, अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है !
15.आपके और आपके सपनो के बिच यदि कोई खड़ा है, तो वह कोशिश करने की इच्छा और संभवता पर विश्वास ना होना है
16.आत्मविश्वास की सुंदरता सीधी आपके चेहरे पर दिखती है
17.जिन्दगी की दौड़ में मुझे गिराकर भागने वालो, तुम मुझसे जीत का एक पल छीन सकते हो, जितने का मेरा हौंसला नहीं !!
18.संदेह असफलता को जन्म देता है और आत्मविश्वास सफलता को।
19.स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है, संतोष सबसे बड़ा खजाना है, आत्मविश्वास सबसे बड़ा मित्र है !!
20.भगवान कहते है की उदास मत होना क्यूंकि मैं तेरे साथ हूँ, सामने नहीं पर आसपास हूँ, पलकों को बंद कर दिल से याद करना, मैं और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हूँ
21.मैं अपने आप पर विश्वास करता हूँ, अपनी क्षमताओं में विश्वास करता हूँ, इसीलिए मैं जो भी करता हूँ, उसमें सफल होता हूँ।
22.आपका भरोसा ही आपका आत्मविश्वास है।
23.मैं यह कर सकता हूँ, यह आत्मविश्वास हैं। केवल मैं ही कर सकता हूँ, यह अन्धविश्वास है।”
24.लोग क्या कहेंगे यह सोच कर अपना आत्मविश्वास मत खोना, आप कुछ भी कर लो वो कहेंगे ही।”
25.आत्मविश्वास का अर्थ है कि आप आश्वस्त हैं कि आप अपने ज्ञान पर काम कर सकते हैं।”
26.अपनी अच्छाई पर
इतना भरोसा रखो
कि जो तुम्हें,खोएगा,
एक दिन जरूर रोएगा..
27.एक हार से कोई फ़कीर
और एक जीत से कोई
सिकंदर नहीं बनता
28."डर" से बड़ा कोई "वायरस" नही
ओर "हिम्मत" से बड़ी कोई "वैक्सिन"
नही..!!
29जब दुनिया ये कहती है
कि "हार मान लो" तब
आशI धीरेसे कान में
कहती है कि "एक बार
फ़िर प्रयास करे"।
30.परमात्मा ने आपको सबसे
अलग बनाया है, इसलिए
दुसरो के जैसा बन कर अपनी
अस्तित्व को नष्ट मत करो।"
Comments
Post a Comment